द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में हल्की हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। गरज के साथ पूरे राजधानी में झमाझम बारिश जारी है। बारिश की वजह से ठंड बढ़ेगी। बता दें कि आज सुबह से आसमान में बादल छाए थे। वहीं हवा के बहाव के कारण सुबह से ही बाकी दिनों से ज्यादा ठंड महसूस हो रही थी। हालांकि विभाग द्वारा कहा गया है कि तीन नवंबर के बाद बादल छट जाएंगे और मौसम साफ होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N